Agra News: सिंधी परिवार सेवा समिति का हुआ गठन

संवादाता कपिल चौरसिया
आपको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की सिंधी युवा वर्ग ने आज सिंधी परिवार सेवा समिति का गठन किया है जिसमें अभी तक ढाई सौ युवा वर्ग के लोग जुड़े हैं। इसमें मुख्य रूप से संगठन को बढ़ाने के लिए किशोर तेज नानी ने बताया कि यह संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें राजनीति ना करते हुए सिर्फ सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इस बीच विक्की बाबा ने बताया कि इस संगठन को लेकर हमें कैसा काम करने जा रहे हैं जिससे हमारे समाज के किसी भी वर्ग के व्यक्ति को कैसे भी आवश्यकता होगी जैसे कोई ऐसा बच्चा जो पढ़ाई करना चाहता हूं और उनके मां-बाप के पास उक्त धनराशि की व्यवस्था ना हो उनको धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

वही विक्की बाबा ने बताया कि जिन परिवारों के पास धनराशि ना है जिसकी वजह से वह अपने बेटे या बेटी की शादी नहीं करा सकते हैं उनके लिए भी राशि का इंतजाम सिंधी समाज सेवा समिति करेगी। यही नहीं कोरोना के चलते कई घर बेघर हो गए हैं ऐसी बीमारी आ गई है जिससे कि वह अपने दवाई का खर्चा भी निकाल पा रहे हैं ऐसे परिवारों के लिए सिंधी परिवार सेवा समिति सदैव तैयार है इस मौके पर किशोर तेजनानी,राजा केसवानी,विजय त्रिलोकानी,कमलेश भागवानी,जितेंद्र त्रिलोकानी
विनोद सीतलानी,भजन होतचंदानी,सुरेश होतचंदानी,राजा बालानी,संजय पुरसनानी,विक्की बाबा,जय राजवानी,विनोद मुलानी, किशोर तेजनानी,जितेंद्र त्रिलोकानी,विनोद सीतलानी,संजय पुरसनानी ,के लाल त्रिलोकानी,कमलेश भागवानी,सुरेश होतचंदानी,राजा बालानी,विक्की भाई
जय राजवानी,विनोद मुलानी,राजा बालानी,विजय त्रिलोकनी,सुमित चंदानी आदि लोग मौजूद रहे।




