Agra News: महिला सिपाही की बीमारी के चलते हुई मौत

बाह। थाना पिढौरा में तैनात महिला आरक्षी की गंभीर बीमारी के चलते देर रात इटावा के एक अस्पताल में मौत हो गई। महिला 2018 बैच की सिपाही थी और पुलिस विभाग में चयनित होने के बाद उसे आगरा के थाना पिढौरा में तैनाती मिली थी।सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम कुमारी यादव पुत्री अपरवल सिंह यादव उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी नगला भगा थाना करहल जनपद मैनपुरी की रहने वाली थी।इनको 2018 में आगरा जिला के थाना पिढौरा में महिला आरक्षी के पद पर नियुक्ति मिली थी। तैनाती के दौरान ही इनकी तबियत अचानक खराब हो गयी थी।जिस पर परिवार वालों ने इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां 2 माह तक चले इलाज के बाद इनकी सेहत में सुधार आ गया था और परिजन उन्हें लेकर नगला भगा करहल आ गए थे। पिछले दिनों तबियत फिर बिगड़ने पर परिजनों ने इन्हें इटावा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम 6 बजे उनकी मौत हो गई।

नीलम कुमारी यादव फ़ाइल फोटो
मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला आरक्षी के पिता अपरवल सिंह यादव भी सेना में नौकरी के दौरान शहीद हो गए थे। परिवार में केवल उनकी मां और उनसे एक छोटी बहन ही है। महिला आरक्षी की मौत से मां और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। महिला की मौत पर थाना पिढौरा में पुलिसकर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की।




