Agra News: लॉक डाउन में डग्गेमार काट रहे हैं चाँदी

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन में जहाँ सरकारी बसों के फेरे कम किये गए हैं वहीं प्राइवेट गाड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है।प्राइवेट बसें, ईको आदि जिले के विभिन्न मार्गों पर डग्गेमारी कर एक ओर तो राजस्व को चूना लगा रही हैं वहीं लॉक डाउन की भी धज्जियाँ उड़ा रही हैं।लॉक डाउन में जहाँ गाड़ियों में क्षमता की आधी ही सवारियों के यात्रा करने की अनुमति है वहीं इन डग्गेमार ईको में 15 तक सवारियों को ढोया जा रहा है।
भदावर बाह डिपो के सामने से सवारियां भरता डग्गेमार ईको चालक
बाह के भदावर बस स्टैंड से आगरा, भिंड, इटावा के लिए ही सुबह से देर रात तक दर्जनों ईको और प्राइवेट बसें डग्गेमारी कर रहीं हैं।ये डग्गेमार सरकारी बस स्टैंड से ही सवारियों को गाड़ियों में भरते है लेकिन इन डग्गेमारों पर न तो भदावर बस डिपो के अधिकारी नियंत्रण लगा पा रहे हैं और न ही पुलिस इन पर कार्यवाही कर पा रही है।
अवैध डग्गेमारों पर नियंत्रण करने के लिए परिवहन और पुलिस के आला अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन वास्तविकता इससे इतर है।सारे दाबे हवा हवाई साबित होते दिख रहे हैं।जिसके कारण इन डग्गेमारों के हौसले बुलंद हैं।ये डग्गेमार क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर न सिर्फ उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं वरन उनसे किराए के तौर पर मनमाफिक रुपये ऐंठ रहे हैं।