Breaking Newsआगराउतरप्रदेशकरियर & जॉब
Agra News : महिला की गुहार पर एंग्री यूथ एन जी ओ ने उसके घर पहुँचाई खाद्य सामग्री
संवाददाता सुुुुशील चंद्र : क़स्बा बाह के अशोक नगर की रहने वाली एक महिला ने घर में राशन न होने पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देकर अवगत कराया कि उसके घर मे राशन नहीं है जिसके कारण बच्चे भूखे हैं।
बाह थाने में तैनात ईगल मोबाइल के विनोद कुशवाह ने कस्बा के एंग्री यूथ एन जी ओ के संचालक वसीम पठान, हरेंद्र कठेरिया के माध्यम से महिला के घर जाकर खाद्य सामग्री पहुँचाई।राहत सामग्री मिलने पर महिला ने प्रशासन और एन जी ओ का आभार प्रकट किया।