Agra News: पेपर लीक के बाद एडीएम ने किया अभिनव विद्यालय का निरीक्षण

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह के अभिनव विद्यालय में गुरुवार को एडीएम आगरा और उप जिलाधिकारी बाह ने कस्बा के अभिनय विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र में बनाये गए परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों के साथ बचे हुए पेपरों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की।
विदित हो कि बुधवार को प्रदेश में होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का पेपर बलिया जिले में लीक हो गया था जिसके बाद उस सीरीज के पेपर को आगरा सहित प्रदेश के चौबीस जनपदों में निरस्त कर दिया गया था। पेपर लीक के मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बलिया के डीआईओएस को निलंबित करते हुए सभी दोषियों पर रासुका लगाने की बात कही थी। आगामी पेपरों को पारदर्शिता से कराने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। गुरुवार को एडीएम आगरा ने उपजिलाधिकारी बाह के साथ कस्बा के अभिनव विद्यालय का निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

उन्होंने सेंटर में रखें पेपरों के बंडलों की सील को चेक किया। साथ ही अन्य केंद्रों के व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




