Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: चारा लेने गयी महिला से युवक ने की छेड़छाड़

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला से युवक ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों को एकत्रित होता देख आरोपी महिला को छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस को मामले से अवगत कराया है।

Agra News: चारा लेने गयी महिला से युवक ने की छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि मंगलवार दोपहर वह घर से पशुओं का चारा लेने के लिए खेत पर गई थी। तभी गांव का ही रूद्र वीर उसके पीछे आ गया और उसे बदनीयती से खींच कर खेत के अंदर ले जाने लगा। महिला ने उसका विरोध किया तो उसने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जबरन खींचकर खेत के अंदर ले जाने लगा।

Agra News: चारा लेने गयी महिला से युवक ने की छेड़छाड़महिला चीखने चिल्लाने लगी जिस पर उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को खेत की ओर आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। वही महिला ने जरार चौकी पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षो में पहले पहले से किसी बात को लेकर विवाद है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स