भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न ,बी ए की छात्रा शिप्रा शर्मा ने लहराया परचम
संवाददाता कुलदीप : भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुकेश कुमार यादव रहे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में डॉ महेंद्र कुमार, डॉ दिग्विजय नाथ यादव (क्रीड़ा अधिकारी), डा. सुमनलता पाल, एस आर के पी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नितेश शर्मा,श्री इंद्रपाल सिंह, हरि निवास शर्मा, राहुल पचौरी,प्रहलाद दास चतुर्वेदी,विक्रांत चतुर्वेदी,दिनेश यादव ,प्रियंका भदौरिया आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन प्रवीण कटारे ने किया। समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुकेश कुमार यादव जी ने खेल प्रतिभागियों को
पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान ऋषभ, द्वितीय स्थान आकाश वर्मा, तृतीय स्थान श्याम कुमार, वहीं बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम,दिव्यांशी द्वितीय तथा वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक में प्रथम स्थान श्याम कुमार, द्वितीय स्थान राजकिशोर लकी,तृतीय स्थान सूरज वर्मा वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मानसी भदौरिया, द्वितीय स्थान वैशाली शर्मा, तृतीय स्थान पूजा भदौरिया ने प्राप्त किया।
100 मीटर रेस में बालक वर्ग में भावेश कौशल ने प्रथम स्थान,सूरज वर्मा ने द्वितीय स्थान, आकाश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में साक्षी गुप्ता प्रथम,पूजा भदौरिया द्वितीय ,दिव्यांशी भदौरिया तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर रेस बालिका वर्ग(जूनियर) में प्रथम स्थान शालिनी, द्वितीय स्थान शिप्रा शर्मा, तृतीय स्थान वर्षा ने प्राप्त किया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शिप्रा शर्मा को दिया गया। शिप्रा शर्मा जिन्हें बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया ने कबड्डी प्रतियोगिता में 48 में से अकेले 18 पॉइंट अर्जित किए । वही बेस्ट रेडर के रूप में शालिनी (बी ए तृतीय वर्ष) को चुना गया है। खेलों में सदभावना बनाये रखने के लिए खेल सदभावना पुरस्कार पूजा भदौरिया को दिया गया जोकि भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज के कबड्डी टीम की कैप्टन रही।
कबड्डी प्रतियोगता की विजेता भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा की टीम तथा उपविजेता एस आर के पी कॉलेज बाह की टीम रही।
अंत में प्राचार्य डॉ सुकेश कुमार यादव जी ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मानव जीवन में खेल की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।