Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ राख

संवाददाता सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव एमनपुरा में शॉर्ट सर्किट की उठी चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई जिससे घर में रखा लाखों रुपए का सामान और नकदी जलकर राख हो गयी।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहाबुद्दीन खान पुत्र अहमद खान निवासी एमनपुरा थाना बाह मजदूरी का कार्य करता है। मंगलवार की रात को अचानक घर में लगे बोर्ड में हुए फॉल्ट के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और उठी चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई।

 

  1. आग लगने से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी जिस पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई। फायर बिग्रेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर पानी डाल कर बमुश्किल काबू पाया तब तक घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। मकान स्वामी सहाबुद्दीन के मुताबिक अगले माह उसकी दोनों बेटियों की शादी होने वाली है जिसके दहेज में देने के लिए फ्रिज, टीवी, सोफा, बेड, बर्तन आदि सामान खरीदा था। साथ ही घर के बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित सवा लाख रुपया आग से जलकर राख हो गए। पीड़ित का कहना है आग लगने से उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अनाज सहित खाने पीने का सामान भी जल गया।

घर में कुछ नहीं बचा है। अगले माह दोनों बेटियों की शादी कैसे होगी परिवार दुखी है। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स