Agra News: नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, आगरा स्मार्ट सिटी शहर को लगा रहे हैं पलीता,रोड पर डालते हैं कूड़ा दे रहा महामारी को न्योता

संवाददाता- फैजान खान
आगरा: ताजनगरी आगरा अब स्मार्ट सिटी के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन यह केवल कागजों और हवाओं में दिखाई देता नजर आ रहा है, ऐसे कई इलाके हैं जहां स्मार्ट सिटी की पोल खुलती नजर आती है, कहीं भी साफ सफाई नहीं दिखाई देती है ऐसे ही जगनेर रोड कमाल खां पर नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही रोजाना देखने को मिलती है, यहां पर निगम कर्मचारियों द्वारा कमाल खां दरगाह के सामने स्थित कूडाघर पर रोड पर ही क्षेत्र का कूड़ा डाला जाता है, जबकि जो कूड़ा घर है उसके अंदर काफी जगह खाली रहती है, लेकिन कर्मचारी फिर भी कूड़े को रोड पर डालकर भाग जाते हैं, रोड पर कूड़ा डालने के कारण काफी गन्दगी दिखाई देती है, व कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस कूड़े की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और एक्सीडेंट भी होते रहते हैं इस ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है ,अब देखना यह होगा कि आगरा नगर निगम के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं। या किसी बडे हादसे का इंतजार करते हैं।