Lockdown में फंसे लोगों की सहायता के लिए आगरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बढ़ाया कदम
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : देश के लॉक डाउन की स्थिति में लगातार गरीब जनता बेसहारा के पैदल चल चल कर अपने गंतव्य तक जा रही है इसी तारतम्य में आज राजस्थान के बाड़मेर जिले से 30-35 महिला बच्चों और पुरुषों का समूह पैदल पैदल मेरे निवास से होकर जा रहा था तो श्रीमतीी मनो दीक्षित अध्यक्ष जिला कांग्रेस आगरा ने उन लोगों को रोका और उनकी सेवा कर उन्हें खाना खिलवाया उनसे पूछने पर मालूम हुआ की राजस्थान में जब तक वह रहे एकदम सरकारी बसों में फ्री भरतपुर सीमा तक पहुंचाए गए लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में आए तो उन से मनमाना किराया वसूल किया गया और जगह जगह पर प्रताड़ित किया गया ।
जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत सिद्ध हो रही है योगी जी ने जहां यह कहा है कि हमारे हमने 10000 बसों को लगा दिया है और मजदूर पलायन करने वाले लोग से किराया नहीं लिया जाएगा लेकिन ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में दो गुना किराया वसूल किया जा रहा है । श्रीमती मनोज
दीक्षित ने उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया कि इस समस्या का समाधान किया जाए और बेबस गरीब और लाचार परिवारों को अपने घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जाए ।