मेरठ न्यूज: सार्वजनिक द्यूत अधिनियम से संबंधित अभियुक्त

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 29 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के निर्देशों के अनुक्रम में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा थाना लिसाड़ी गेट पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 368/2021 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम से संबंधित अभियुक्त अनवर पुत्र बरकत अली निवासी गली नंबर 7 आर किराये पर रहमान के मकान में थाना लिसाडी गेट मेरठ, शकील पुत्र फईमुददीन निवासी गली नंबर 18/2 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ व अभियुक्त नबावुददीन पुत्र साजिद निवासी बांस वाली गली थाना ब्रहमपुरी मेरठ को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त गण के कब्जे से 2630 रूपये बरामद हुए ।
अभियुक्तगण को समय से मानननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। प्रशासन के आदेशानुसार थाना पुलिस सरधना द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। चोरों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे हस एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।