Prayagraj News: यूरिया-डीएपी एवं आवारा पशुओं से त्रस्त किसानों के समर्थन में सपा का प्रदर्शन एवं ज्ञापन 19 सिंतबर को

रिपोर्ट विजय कुमार
समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना की बुनियादी समस्याओं खाद, बीज, पानी, बिजली तथा बाढ़ से प्रभावित किसानो की फसलों को मुआवजा, बेरोजगारी, महंगाई तथा प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार को लेकर तहसील मुख्यालय करछना पर सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपेगी।
ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नौजवान, महिलाएं, अल्पसंख्यक सभी वर्ग परेशान हैं। ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अहम बुनियादी समस्याओं को लेकर सभी विधानसभा, जिले तथा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी के तथा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।
वर्तमान परिस्थिति में किसान खाद के लिए, नौजवान रोजी-रोटी के लिए तथा व्यापारी वर्ग से मनमानी वसूली, आवारा पशुओं से किसानों को नुकसान, वर्षों से सेवारत शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता का बोझ लादने, पुरानी पेंशन बहाली, बिजली के अभाव में शिक्षकों तथा छात्रों पर बायो मैट्रिक का भार जैसे प्रमुख मुद्दे हैं। जमुनापुर जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, विधायक मेजा संदीप पटेल के साथ जिला, विधानसभा के समस्त पदाधिकारी गण जोनल, सेक्टर तथा बूथ के प्रभारीगण, सभी फ्रंटल के पदाधिकारी 19 सिंतबर को समय 11 बजे पहुंच कर सरकार की तानाशाही एवं संविधान में प्रदत्त मताधिकार से वंचित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर पैदल मार्च करते हुए ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक महामहिम राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी करछना को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। सभी नौजवानों, छात्रों, व्यापारियों, महिलाओं अल्पसंख्यको तथा पार्टी की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दें।
विधानसभा करछना अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आज तक सरकार मुआवजे के रूप में कुछ नहीं दे पाई तथा ना तो उन्हें कुछ राहत पहुंचाया गया ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, शिक्षकों एवम् पत्रकारों की सुरक्षा व मानदेय तथा सर्वहारा वर्ग के उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों पर यह प्रदर्शन कर ज्ञापन देने जा रही है। सभी से अनुरोध है कि की भारी से भारी संख्या में पहुंचे तथा व्याप्त अराजकता के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराने में सहयोग प्रदान करें।