Bihar News भाजपा कोटे के राजस्व मंत्री मंत्री दिलीप जायसवाल के विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर — माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सभी गरीबों को पांच पांच डिस्मिल वास जमीन ,पक्का मकान,दो लाख रूपया ,बिजली बील माफ करने,प्रखंड / अंचल कार्यालय व कर्मियों द्वारा रिश्वतखोरी ,दाखिल खारिज , परिमार्जन,पी एम आवास में नाम जोडने,मनरेगा जॉब कार्ड बनाने में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने नौतन प्रखंड़ सह अंचल कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर सभा किया ।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा नीतीश – मोदी राज भ्रष्टाचारियों ,लुटेरों की सरकार में तब्दील हो गया है।प्रखंड,अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है ।दाखिल खारिज़,रिमार्जन,पी एम आवास में नाम जोड़ने,जॉब कार्ड बनाने समेंत कोइ भी कार्य है बिना रिश्वत नही होता है। भाजपा कोटे के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है।ऐसे में नीतीश मोदी राज में भ्रष्टाचार को समाप्त करने, गरीबो का राज कायम करने के लिए पटना के गांधी मैदान में 2 मार्च को बदलो बिहार महाजुटान में पटना चलें।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले अंचल प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बनकटवा,शामपुर ,ड़बरिया,खापटोला समेत दर्जनों गांवों के हजारों गरीबों ने वास भुमि,उधमी योजना के लिए दो दो लाख रुपया के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने,बिजली बील में गडबड़ी की जांच कर बील माफ करने समेत अन्य मांगों के लिए आवेदन दिया है लेकिन भ्रष्ट प्रशासन सुनने के लिए तैयार नही है।भाजपा जद यू सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गये है।उनपर लगाम के लिए भाकपा माले और बड़ा आंदोलन करेगा। कार्यक्रम को पलट मियां,रवींन्द्र राम,गुलाबी देवी, रामेश्वर यादव ने संबोधित किया ।