Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज-परम पूज्य भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रामनगर में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन

संवाददाता-मदन गोपाल

आलापुर (अंबेडकर नगर) समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में देश के करोड़ों दलितों शोषितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा एवं भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर जी के 69वें महा परिनिर्वाण दिवस पर रामनगर कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन किया गया। मालूम हो श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त जी रहे।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज-परम पूज्य भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रामनगर में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजनविधायक त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी एक बहुत ही गरीब समाज में पैदा हुए थे और उस समय तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था के तहत जिस समाज के लोगों को इस मुल्क में पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं था, जिनको अच्छा कपड़ा पहने का, जिनको अच्छी रोटी खाने का, अच्छे मकान में रहने की व्यवस्था नहीं थी| भारतवर्ष में गिट्टी से मिट्टी तक तोड़ने वाला समाज, सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाने वाला समाज, खेत खलिहान में काम करने वाला समाज और चाहे माघ की ठिठुरती ठंडक हो, जेठ की तपती दोपहरी हो, सावन की झमझमाती बरसात हो, हर समय काम करने का कार्य करता है लेकिन ऐसे समाज के लोगों को इस मुल्क में गैर बराबरी की निगाह से देखने का काम किया जाता है| बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी को जब संविधान लिखने का मौका मिला तो बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने हर समाज के साथ-साथ महिलाओं गरीबों, मजदूरों, दलितों, शोषितो, पिछड़ों, अकलियतों व हर समाज के लिए बराबर का दर्जा देने का काम किया और 26 जनवरी 1950 को इस मुल्क में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के लिखे संविधान को अपनाया गया तब बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर खिलखिला कर हंस पड़े थे कि जिस समाज के लोगों को इस मुल्क में जानवर से बद्तर जिंदगी जीने को मजबूर किया गया, ऐसे समाज के लोगों को भी मैंने वो अधिकार दे दिया कि वो समाज में अग्रणी भूमिका अदा करके अपने जीवन का निर्वहन करने का काम कर सके।बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर के द्वारा लिखे संविधान को कुछ दूषित मानसिकता के लोग बदलना चाहते हैं इस लिए संविधान को बचाने के लिए हमें संगठित होकर विकृत मानसिकता के लोगो को जवाब देने की जरूरत है| इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम बीते दिनों सैकड़ों साथियों के साथ सपा में शामिल हुए थे उनका आज कार्यालय पर भव्य स्वागत सम्मान कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज-परम पूज्य भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रामनगर में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजनकार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने किया जबकि शानदार संचालन जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद ने किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विकास यादव, सदस्य जिला पंचायतगण अजीत यादव, सन्तोष यादव, युवा नेता अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन, सपा नेता मनोज जायसवाल, रामचंद्रवर्मा, घनश्याम यादव, अजयगौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विनोद निषाद, संजय शर्मा, राहुल गौतम, कृष्णचंद दुबे, नायबे आलम,लालमणि गोंड,गंगा प्रसाद यादव,राजेंद्र दाढी, जयराम मिश्र,इरशाद,रोशनलाल गौतम,अजीत गौतम,मायाराम गौतम,संजय गौतम,अनिल गौतम,आशाराम त्यागी,मोहम्मद मोइन खान,दयाराम गौतम,रहमुल्ला खान,रामप्रवेश गौतम,बांकेलालगौतम,रवि गौतम,अवनीश पुष्कर,लालबहादुर निषाद,अच्छेलाल मौर्य,प्रेमसागर प्रजापति,देवदत्त उर्फ साधु यादव,गुरुदेव गौतम,रामनाथ गौतम,दशरथ मौर्य,रामनाथ गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।*

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स