Bihar news कच्चा नाला निकाल कर तत्काल खत्म करें आशा नगर के रोड पर का जल जमाव:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम क्षेत्र के आशानगर में सड़क की पट्टी पर अतिक्रमण के कारण लगातार जलजमाव से लोग ग्रसित है। बीते करीब एक साल से आशा नगर वासियों के लिए सड़क पर जल जमाव की समस्या नासूर बनी है।
लोगों की शिकायत मिलने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया मंगलवार को स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचीं। आशा नगर के मेन रोड पर जल जमाव नहीं हटने को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने अविलंब कच्चा नाला निकाल कर सड़क पर जल जमाव को तत्काल खत्म करने का आदेश घारी प्रभारी तबरेज आलम एवं सफाई निरीक्षक जुलुम साह को दिया।
जमीन का ढाल उल्टा होने की समस्या पर नगर निगम महापौर ने कच्चे नाले की गहराई बढ़ा कर जल निकासी सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आक्रोशित जनता को तत्काल की स्थिति से उबरने के लिये कच्चा नाला कटवाने मे जनसहयोग की अपील की। एवं नगर आयुक्त को जल्द से जल्द नाले एवं सड़क की ज़मीन के अतिक्रमण की नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्देशित किया।