Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news कच्चा नाला निकाल कर तत्काल खत्म करें आशा नगर के रोड पर का जल जमाव:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

नगर निगम क्षेत्र के आशानगर में सड़क की पट्टी पर अतिक्रमण के कारण लगातार जलजमाव से लोग ग्रसित है। बीते करीब एक साल से आशा नगर वासियों के लिए सड़क पर जल जमाव की समस्या नासूर बनी है।

Bihar news Immediately remove the raw drain and end the waterlogging on the road of Asha Nagar: Garima

लोगों की शिकायत मिलने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया मंगलवार को स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचीं। आशा नगर के मेन रोड पर जल जमाव नहीं हटने को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने अविलंब कच्चा नाला निकाल कर सड़क पर जल जमाव को तत्काल खत्म करने का आदेश घारी प्रभारी तबरेज आलम एवं सफाई निरीक्षक जुलुम साह को दिया।

Bihar news Immediately remove the raw drain and end the waterlogging on the road of Asha Nagar: Garimaजमीन का ढाल उल्टा होने की समस्या पर नगर निगम महापौर ने कच्चे नाले की गहराई बढ़ा कर जल निकासी सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आक्रोशित जनता को तत्काल की स्थिति से उबरने के लिये कच्चा नाला कटवाने मे जनसहयोग की अपील की। एवं नगर आयुक्त को जल्द से जल्द नाले एवं सड़क की ज़मीन के अतिक्रमण की नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स