Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण जारी, पूजा समिति सदस्यों में उत्साह

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

सोनपुर । सरस्वती पूजा की तैयारी के लेकर कुम्हार जहां मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिन-रात लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी से लेकर श्रद्धालुओं जो मां सरस्वती के प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजन सामग्री से लेकर मां की प्रतिमा के खरीदने ,सजावट के समाग्री की व्यवस्था के अलावा कुम्हार को माँ सरस्वती के प्रतिमा खरीदने के लिए ऑर्डर भी दे रहे हैं ।Bihar News-Construction of Maa Saraswati's statue continues in Sonpur, enthusiasm among puja committee members

आगामी 14 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की प्रतिमा के निर्माण जोर-जोर से चल रही है। शिल्पकारों के द्वारा मां सरस्वती की एक से बढ़कर एक प्रतिमा बनाई जा रही है। कुछ आर्डर पर प्रतिमा को बनाने में शिल्पकार लगे हुए हैं तो कुछ बिक्री के लिए तैयार कर रहे हैं। बुधवार को कुम्हारों ने बताया कि ऑर्डर पर मां सरस्वती की प्रतिमा 2 हजार से लेकर 15 हजार तक की मूर्ति बनाई जा रही है। वही सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में अगर श्रद्धालु गण मां सरस्वती की पूजा आयोजन करते हैं तो थाने में आवेदन देकर लाइसेंस लेना आवश्यक है । बिना लाइसेंस लेकर प्रतिमा के स्थापित करने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी करवाई होगी ।Bihar News-Construction of Maa Saraswati's statue continues in Sonpur, enthusiasm among puja committee members

मां सरस्वती के पूजा आयोजन को शांति पूर्वक संपन्न करने के लेकर सभी थाने परिसर में शांति समिति की बैठक होगी जिसमें पूजा समिति सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अगर दिशा निर्देश का विरुद्ध पूजा समिति कोई भी कार्य करते हैं तो प्रशासन द्वारा उन पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स