Bihar News- वैशाली जिला के सराय थाना से बिक्री की जाती थी जब्त शराब

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/सराय थाना से शराब बिक्री का मास्टरमाइंड सराय थानाध्यक्ष 2018बैच के दारोगा विदुर कुमार थे।बीते कल शनिवार को थाना मे विभिन्न कांडो मे जब्त शराब के विनिष्टिकरण मे करीब 1 हजार लीटर शराब छुपा लिया गया था।जिसे देर रात पिक अप मे लोड कर बिक्री के लिए जाने की तैयारी चल रही थी।
थाना से शराब शराब बिक्री की सूचना पर पटना से मद्द निषेध की टीम करीब 2:30बजे रात्रि मे थाना पहुंच ग।जिसके बाद थानाध्यक्ष विदुर कुमार मालखाना प्रभारी ASIमुनेश्वर कुमार,रात्रि संतरी मे तैनात सिपाही सुरेश कुमार व थाना प्रहरा मे तैनात चौकीदार परमेश्वर राम को हिरासत मे लिया गया।सूचना पर सुबह सुबह Sp रविरंजन कुमार सराय थाना पहुंचे।

सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत थाना से शराब बिक्री मे सलिप्त चारो पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हूए चारो के खिलाफ। FiRदर्ज की गई।



