Bihar News निगम क्षेत्र से बाहर मुक्ति घाट बनवाने के लिए आवश्यक दबाव दे रही है मेयर नगर आयुक्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया नगर निगम की मेयर मुक्ति घाट एवं महाराजा पुस्तकालय की निर्माण करने हेतु दबाव बना रही है । जबकि मुक्ति घाट निगम क्षेत्र से बाहर है उक्त बातें मीडिया कोमियो को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कही। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की नगर निगम आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है , इस पर आपको क्या कहना है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नगर निगम में कोई भ्रष्टाचार नहीं है ।
मेयर अनावश्यक रूप से मनगढ़ंत आरोप लगा रही है, जिसका उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है ।उन्होंने कहा कि सशक्त कमेटी की बैठक में मेरे बातों को प्रोसोडिंग बुक में दर्ज नहीं किया जाता है। आयुक्त ने निगम में कार्यरत पाथया कंपनी को क्लीन किट देते हुए कहा कि पाथया कंपनी में कोई भ्रष्टाचार या गड़बड़ी नहीं है । उन्होंने कहा कि 52 लाख की डस्टबिन की जो खरीद हुई है वह नियम संगत की गई है , यह मेरा अधिकार है । निगम की कई फाइलें अनुमोदन हेतु मेयर के पास भेजी गई है , जो अब तक उनके पास लंबित है। मेयर द्वारा कूड़ा बेचने का जो आरोप लगाया गया, वह बिल्कुल निराधार है ।इस बीच आयुक्त द्वारा बार-बार मीडिया कर्मियों को नोटिस जारी करने का धमकी दिया जाता रहा । इस पर मीडिया कर्मियों ने कहा कि मेयर द्वारा जारी विज्ञप्ति और फोटो का ही हम लोग प्रकाशन करते हैं। इस बावत आयुक्त ने कहा कि जब आप लोग फोटो नहीं खींचते हैं और सशक्त कमेटी की बैठक में जब मीडिया कर्मियों को प्रवेश ही नहीं दिया जाता है , तो इस परिस्थिति में मेरा फोटो या वीडियो कैसे प्रकाशित होता है ।इसके जवाब में मीडिया कर्मियों ने एक स्वर में हमला करते हुए कहा कि यह तो आप बताएंगे कि बैठक में कौन वीडियो या फोटो बनाता है। हम लोगों के पास कैसे आता है ।
मीडिया कर्मियों के प्रश्न पर जब आयुक्त फंसते तो इस परिस्थिति में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार जबाब देते थे।