Breaking Newsबिहार

Bihar News—जिला परिषद सभागार, वैशाली में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/ गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,(जिला एवं सत्र न्यायाधीश से.नि.) , रघुवंश कुमार सिन्हा (परामर्शी, पंचायती राज विभाग,BAS, से.नि.), विनोद कुमार सिंह (ADM), राजकुमार पासवान( नोडल पदाधिकारी, DPRC) ,कुमार सानू( DPRC पदाधिकारी) एवं अमोद कुमार निराला अध्यक्ष, सरपंच-पंच संघ, बिहार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद राजकुमार पासवान( नोडल पदाधिकारी, DPRC) के द्वारा प्रार्थना कराई गई।

ADM के द्वारा शुरुआती संबोधन किया गया तथा आगंतुकों और प्रतिभागियो का स्वागत किया गया। रघुवंश कुमार सिन्हा के द्वारा पंचायत राज अधिनियम एवं सरपंच, उप-सरपंच के अधिकार, कर्तव्य की विस्तृत जानकारी दी गई। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम कचहरी के लिए पंचायत राज अधिनियम ,2006 में दिए गए कानूनी अधिकार की विस्तारपूर्वक चर्चा की।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षकों से प्रश्न भी खूब किया गया और अपनी जागरूकता , ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक जिला परिषद सभागार में अलग अलग बैचों में चलेगा। आज के प्रथम बैच के प्रशिक्षण में देसरी और पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र और कचहरी सचिव ने भाग लिया।Bihar News---जिला परिषद सभागार, वैशाली में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण

पंचायतों की भूमिका एवं पंचायतों के लिए उपयुक्त संसाधन की विस्तृत चर्चा की गईं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स