Breaking Newsबिहार
Bihar News–संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत अन्धरबाड़ा गांव मे महादलित समुदाय के लोगो ने संत रविदास जी की जन्म जयंत के अवसर पर 5फरवरी सुवह। 11बजे देवी जी क्षेत्र मे स्थापित संत रविदास आश्रम मे संत रविदास जी का जन्म जयंती उत्सव मनाया जाएगा।
ग्राम अनधरबाड़ा गांव से होते हूए बरांटी होते हूए बिदुपुर स्टेशन पर गये सभी महादलित समुदाय एवं सभी लोगो ने रविदास जयंती धुमधाम से मनाया गया।संत रविदास जी का मुर्ति लेकर सभी गांव एवं बाजार मे घुमाया गया और रविदास जयंती पर सभी लोग खुशी मनाया।