Breaking Newsबिहार

Bihar news-महनार रजिस्ट्री कार्यलय स्थित काली मंदिर मे भगत से दुआ मांगने सैकड़ों लोगो का आना जाना लगा रहता है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/महनार के रजिस्टरी औफीस स्थित भव्य काली मंदिर के पुजारी शंकर भगत के पास दूआ मांगने वालो का तांता लगा रहता है।Bihar news-महनार रजिस्ट्री कार्यलय स्थित काली मंदिर मे भगत से दुआ मांगने सैकड़ों लोगो का आना जाना लगा रहता है

स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां पर दूर दराज से लोगो का आना जाना लगा रहता है।शंकर भगत मां काली का पुजारी बताया जाता है।और हर व्यक्ति का मनोकामना पूरा होता है।जो भी लोग इस काली मंदिर पर आकर दर्शन करते है सभी का मनोकामना पूर्ण होता है।लोगो का यह भी कहना है।कि जो दिल मे रख कर जाते है काली मंदिर पर उनका मनोकामना अवश्य पूरा होता है।जब मनोकामना पूरा होने के बाद माता के दर्शन के लिए वहा पर मिठाई वगैरह चीज चढाते है।अगर किसी महिला को बच्चा नही हो रहा तो वहाँ पर जाकर मन्नत मानते है।जब पूरा हो जाने के बाद मन्नत को मंदिर मे जाकर मन्नत पूरा कर देते है।ऐसे मे वहाँ पर सोमवार और शुक्रवार को काफी लोगो का भीड़ रहता है।शंकर भगत प्रचलित भगत जाने जाते है।बहुत महिला को माता के दर्शन करने के बाद बच्चा पैदा हूआ है।महनार के रजिस्टरी क़पस मे काली मंदिर विराजमान है।

Bihar news-महनार रजिस्ट्री कार्यलय स्थित काली मंदिर मे भगत से दुआ मांगने सैकड़ों लोगो का आना जाना लगा रहता हैसावन और नवरात्रि के समय काफी दूर दराज के लोगो का आना होता रहता है।काली मंदिर पर शंकर भगत द्बारा झाड़ फुक भी किया जाता है।कोई भी आदमी वहाँ से खाली हाथ नही लौटता है।जो दिल मे रखकर जाते है मां काली उन्हें पूरा कर देते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स