Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगरा रेल मंडल पर विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी

मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गतविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “ कार्यक्रम आगरा छावनी रेलवे स्टेशन, मथुरा जंक्शन स्टेशन एवं धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर दिनांक 10.08.2022 से दिनांक 14.08.2022 तक प्रदर्शनी रखी गयी है ।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगरा रेल मंडल पर विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी में विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दिनांक 10.08.2022 आगरा छावनी स्टेशन पर श्री आर पी सिंह सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी (वरिष्ठ नागरिक) के द्वारा किया गया ।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगरा रेल मंडल पर विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी

मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरूप के द्वारा उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा मथुरा स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य चक्र विजेता स्व. कैप्टन राकेश शर्मा की पत्नी श्रीमती इंदु शर्मा के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत स्टेशन निदेशक श्री एस के श्रीवास्तव के द्वारा किया गया एवं धौलपुर स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी स्व. बृज बल्लभ दास जी के पुत्र श्री कृष्ण मोहन जी के द्वारा किया गया ।

स्टेशन अधीक्षक धौलपुर के द्वारा कृष्ण मोहन जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं कृष्ण मोहन जी द्वारा विभाजन के बारे में अपने अनुभव साझा किए ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) श्री मुदित चंद्रा, स्टेशन निदेशक श्री मो. अरशद, श्री मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव , सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स