Prayagraj News :कांवड़ यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई

रिपोर्ट विजय कुमार
श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र नदियों के जल से शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान महादेव के लिंग पर में जलाभिषेक किया जाता है।
यह पवित्र कांवऱ यात्रा पूरे सावन मास तक अनवरत चलती है । इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से श् श्रद्धालु भगवान शिव के लिंग पर विभिन्न पवित्र नदियों से जल भर कर अर्पित करते हैं ।
प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद प्रयागराज में रविवार को मंडलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडे ने दशाश्वमेध घाट, अन्दावा, बजहा क्रासिंग, भीटी एवं अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों पर कांवड़ यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। प्रशासन के इस पुनीत कार्य को कावड़ यात्रियों ने खुले मन से प्रशंसा की।