Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: दोस्त की खातिर बन गया मुन्नाभाई

आंतरिक सचल दल ने दूसरे की जगह परीक्षा देते समय पकड़ा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह क्षेत्र के होलीपुरा गावँ में बने परीक्षा केंद्र दामोदर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाए चल रही हैं। परीक्षाए जैसे जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं वैसे वैसे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले मुन्नाभाइयों की भी संख्या बढ़ती जा रही है।

Agra News: दोस्त की खातिर बन गया मुन्नाभाईसोमवार को दामोदर इंटर कॉलेज होलीपुरा के परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के समाजशास्त्र की परीक्षा थी जिसमें कक्ष निरीक्षक को पेपर के दौरान एक परीक्षार्थी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं जिस पर उन्होंने कन्हैयालाल पुत्र धर्मजीत निवासी गांव चक्रपान पुरा बमरौली के स्थान पर परीक्षा दे रहे पंकज पुत्र देवेंद्र निवासी बरेह मोरी धौलपुर से पूछताछ शरू कर दी पहले तो मुन्नाभाई ने कक्ष निरीक्षक को अपनी बातों के झाँसे में लेने का प्रयास किया लेकिन फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई पंकज को केंद्र व्यवस्थापक ने टीम के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त परीक्षार्थी कन्हैयालाल पुत्र धर्मजीत के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जिस पर फर्जीवाड़े का मामला पूरी तरह से उजागर हो गया।

Agra News: दोस्त की खातिर बन गया मुन्नाभाई

केंद्र व्यवस्थापक ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और पकड़े मुन्ना भाई को बाह थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। दामोदर इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक रमाकांत शर्मा ने कोतवाली बाह पहुंचकर मुन्नाभाई के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मुन्नाभाई को कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स