Bihar News : आज जिलाधिकारी उदिता सिह द्बारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अतर्गत छ: लाभुकों को एम्बुलेंस की चाबी सौपी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/आज जिलाधिकारी उदिता सिह द्बारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अतर्गत समाहरणालय परिसर मे छ: लाभुकों को एम्बुलेंस की चाबी एवं हरि झंडी दिखाकर उन्हें प्रखंड हेतू रवाना किया।इस कार्यक्रम मे मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी द्बारा बताया गया कि इन छ: एम्बुलेंस मे प्रखंड बिदुपुर हेतू2,गोरौल हेतू2,लालगंज हेतू1एवं महनार हेतू1एम्बुलेंस रवाना किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा4एम्बुलेंस का आवश्यक प्रक्रिया लगभग पूर्ण है।
इसके अतिरिक्त शेष प्रखंड मे योजना अनुरूप दो एम्बुलेंस चिह्नित लाभुकों को उपलब्ध कराने की दिशा मे अग्रेतर करवाई की जा रही है।
आज जिलाधिकारी द्बारा भवन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की
आज जिलाधिकारी उदिता सिह ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतू चल रहे टीकाकरण कार्य से संबंधित बैठक जिला टीकाकरण वार रूम मे की।उन्होंने कहा कि उपलब्ध टीका के डोज के अनुरूप कल दिनांक25/07/2021के टीकाकरण अभियान हेतू महुआ एवं महनार नगर क्षेत्र को10000-10000टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके लिए महुआ एवं महनार मे40वैक्सीनेशन टीमे बनेगी।
हाजीपुर नगर क्षेत्र मे5वार्ड30,33,34,36एवं37का मोपपिग अप कर हाजीपुर को saturateकिया जाना है।वैसे लालगंज नगर क्षेत्र मे भी मोपपिंग अप का कार्य सभी वार्डो मे किया जाना है।ताकि बचे हूए लोगो को टीकाकृत किया जाना हैं l