Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar New : यूपी के टाप टेन माफिया खान मुबारक पर कसा श‍िकंजा, बहनोई के मकान पर चला बुलडोजर

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले मे
माफिया खान मुबारक पर चौतरफा शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने उसके बहनोई के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ जुटी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते इसमें रुकावट डालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बसखारी थाने के मकोइया में यह घर खान मुबारक की काली कमाई से बनाया गया था। खान मुबारक का नाम प्रदेश के टापटेन अपराधियों में शुमार है। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।
खान मुबारक की अवैध संपत्तियों का आकलन कर इसे नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस के हाथ अब रिश्तेदारों तक पहुंच गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने मकोइया में बने उसके बहनोई के मकान को ध्वस्त कराया। इसके पूर्व उसकी बहन शब्बो के नाम पर हंसवर में बने कांप्लेक्स तथा हरसंहार में बने खान मुबारक के पुश्तैनी मकान को ढहाया गया था। साथ ही उसकी तमाम चल-अचल संपत्तियां सील की गई थीं। हाल में लखनऊ स्थित कांप्लेक्स को भी पुलिस ने सील किया था।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स