Etawah News: डेढ़ दशक से गंदगी भरे तालाबों की सफाई शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया गांव में डेढ़ दशक से गंदगी से अटे पड़े तालाबों की सफाई होना शुरू हो गई जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विकासखंड की ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया के मजरा नगला नरिया में 15 वर्ष के बाद गांव में प्रधान द्वारा सफाई कराई जा रही है। जिससे ग्रामीणों को राहत की सांस मिलना शुरू हो गई है।
बताते हैं कि दोनों ही तालाब गांव के बीचो बीच में हैं और गंदगी से अटे पड़े इन तालाबों की गंदगी से आने वाली बदबू के कारण लोगों को खाना खाना भी मुश्किल था। तालाब के साइड में लगे हेडपंप दूषित पानी देना शुरू हो गए हैं जिनसे बीमारी फैलने की भी आशंका जताई जा रही थी। पहले गांव में ग्राम पंचायत की जगह पर चार तालाब रूपी गड्ढे हुआ करते थे, जिसमें से दो तालाब रूपी गड्ढे दबंगों द्वारा कब्जा लिए गए। अब गांव में दो ही तालाब बचे हैं जिन पर भी दबंग किस्म के लोग कब्जा बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं।
गृहिणी अनीता ने बताया कि हमारा घर तालाब के ही पास में है। अभी तो वर्षा नहीं हो रही है तब भी दिक्कत बनी हुई थी। जब वर्षा होती है तो घरों में तालाब का गंदा पानी भर जाता है। जिससे निकलना भी मुश्किल हो जाता था। अब ग्राम प्रधान द्वारा जो सफाई अभियान चलाया जा रहा है जो सराहनीय है।
गृहिणी कांति देवी ने बताया कि पिछले 15 वर्ष से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है। अब नए प्रधान द्वारा तालाब की सफाई की जा रही है। जिससे हम लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी।
गांव निवासी प्रकाश दिवाकर बताते हैं कि ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत के बावजूद 15 वर्षों से तालाबों की सफाई नहीं हो रही थी। अब नए प्रधान द्वारा गली मोहल्ले समेत तालाबों की सफाई कराई जा रही है जिससे अब गांव में मक्खी मच्छर नहीं पनपेंगे।
किसान अशोक बताते हैं कि इन 15 वर्षों में हम ग्रामीणों को कीचड़ से गुजरने की एक आदत सी पड़ गई थी क्योंकि अब तक गांव में सफाई नहीं कराई गई थी। जिस कारण मजबूरन हम लोग कीचड़ से होकर गुजरते थे। अब नए प्रधान द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे हम लोगों को साफ सुथरे गांव में रहने का तोहफा मिलेगा।
प्रधान महन्त सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में डेढ़ दशक से तालाबों की सफाई न होने से गंदगी और सड़ांध की भीषण समस्या बनी हुई थी अब शासन के सहयोग से तालाबों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है अब जल्द ही गांव पूरी तरह स्वच्छ होगा।




