Vaishali News: पातेपुर राजद प्रत्याशी ने नामांकन के साथ सभा मे कहा इस बार बनेगी महागठबंधन की सरकार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर महागठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने नामांकन के बाद पातेपुर के कुड़ियां मे कार्य कर्ताओं एक सभा आयोजित हूई जिसमे सोनपुर के विधायक रामानुज राय के साथ क्ई गणमान्य लोगो ने भाग लिया।सभा को संबोधित करने सोनपुर राजद विधायक रामानूज प्रसाद ने सभा को संबंधित करते हूऐ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछला चुनाव महागबंधन के साथ चुनाव लड़कर सत्ता मे आये किन्तु उन्होंने जनता के जनादेश का अपमान कर भाजपा की गोद मे चले गये।किन्तु इस बार वैसे लोगो को जनता पहचान चुकी है।उनके 15साल के कार्यकाल मे बिहार मे एक सूई की फैक्ट्री तक नही खुल पाई।युवा वेरोजगार की एक लंबी फौज खड़ी हो गई है।दूसरे पीढी के युवा का भविष्य खराब हो गया है।
माननीय तेजस्वी यादव ने 10लाख लोगो को नौकरी देने,नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की घोषणा की है।उन्होंने पातेपुर से महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम को जिताने और तेजस्वी यादव के हाथो को मजबूत करने का आह्वान किया।वही पातेपुर प्रत्याशी व पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कहा कि मै पातेपुर का सेवा करने आया हूँ।इससे पहले मैने महुँआ और राजापाकर का विधायक रहकर जो विकास कार्य किया हूँ,आप लोगो का आर्शीवाद मिला तो पातेपुर मे भी विकास तेज गति से होगा।राजद प्रखंड अध्यक्ष मो,मकबूल की अध्यक्ष ता मे आयोजित सभा को पूर्व प्रमुख राज नारायण राय,जिलाउपाध्यक्ष सीता राम रायव्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय,गुडु यादव,नवल कुमार,मो,यासिर, पूर्व उप प्रमुख पिटु यादव,पंकज कुमार,राजद नेता रविनद्र राय,बिहार मुखिया फति मनीष यादव,जिला पार्षद पति प्रमोद राम,तारक चौधरी समेत दर्जनों नेता अपना विचार वयक्त कर महागबंधन प्रत्याशी को जिताने का अपील किया।