Vaishali News: सोनपुर मे चाक चौबंद वयवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया हूआ संपन्न।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर–सोनपुर विधानसभा व परसा विधानसभा क्षेत्र मे नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को सोनपुर अनुमंडल कार्यलय मे प्रत्याशी यो ने शांति पूर्वक नामांकन प्रशासन के चाक चौबद वयवस्था के बीच संपन्न हो गया।इस बात की जानकारी देते हूऐ सोनपुर अनुमंढल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्बितीय चरण के नामांकन के प्रकिया9,10,20से शुरू होकर16,10 तक चला जिसमे18प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वही शुक्रवार के दिन8प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमे धर्मवीर कुमार,राष्टवादी काग्रेंस पार्टी,अनिल कुमार सिह समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक पार्टी।विधानसभा मे राजनीतिक सरर्गमी तेज हो गई है।हर पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के जीत हासिल करने के दावे कर रहे है।




