Etawah News : भा ज पा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने 6 यूनिट रक्तदान दिया और प्रचार 70 यूनिट का किया- कांग्रेस*

आशीष कुमार इटावा। देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनपद इटावा की भा ज पा नेता और कार्यकर्ताओं के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा भीमराव अम्बेडकर जिला अस्पताल में लगाये गए रक्तदान शिविर दान के पुण्य कार्य में भी की जुमलेबाजी।

अस्पताल में जानकारी करने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पल्लव दुबे व् जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और गड्डे में गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है ।जिससे छात्र और युवा हताश और निराश है। तब भा ज पा युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा रक्तदान में भी झूठ का सहारा लिया जा रहा है रक्तदान करना ठीक है ।लेकिन जनपद की जनता को गुमराह करना इस कोरोना महामारी में पहले से परेशान जनता के साथ भी छलावा है।
जिला अस्पताल को स्पष्ट करना चाइये की रक्तदान में कितना यूनिट रक्त दिया गया और वर्तमान में कितना रक्त उपलब्ध है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय दोहरे ,विष्णु कांत मिश्रा,आदि कांग्रेसजन शामिल थे।




