Vaishali News : विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने अंचला धिकारी को सौपा ज्ञापन

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-अखील भारतीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बिहार राज्य किसान सभा की प्रखंड इकाई द्बारा प्रखंड कार्यालय पर किसानों कि विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। तथा अपने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन अंचलाधिकारी राजापाकर को सौपा।उनके विभिन्न मांगो मे किसान विरोधी अध्यादेश को अविलंब वापस लिया जाए ताकि किसानों को उचित एवं लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके। जो किसान एवं मजदूर 60 की उम्र पार कर चुके है ,उन्हें10हजार रूपये पेशन दिया जाए।दूध उत्पादक किसानों को 10 हजार रूपये प्रति किलो सब्सिडी दिया जाए।
किसानों के दूध उत्पादन का डेढ गुना मूल्य दिया जाए।किसानों के लिए बनी स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसा को लागु किया जाए।प्रत्येक किसान एवं प्रवासी मजदूरों को 10 हजार रूपये जीवन यापन भत्ता दिया जाए। मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को कृषि कार्य मे लगाया जाए।प्रधानमंत्री सम्मान निधि आवेदन को अंचला से अभिलंब अग्रसारित कर राज्य को भेजा जाए।प्रखंड के सभी पंचायतों मे जमीन के दस्तावेज का दाखिला खारीज की प्रक्रिया को शीघ्र निष्पादित किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना मे धांधली को दूर करते हूऐ आवास बनाने की लंबित आवेदन का अभिलंब निष्पादन करे सहित विभिन्न मांगे शामिल है।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा वैशाली इकाई के जिला सचिव बिदेश्वर राय ने किया तथा संचालन भाकपा जिला परिषद के सदस्य महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता ओ मे भागवत साह,जगरनाथ सिह,छबीला राय,राजेन्द्र राय,सिताब लाल राय,सुमन कुमार यादव,देवेन्द्र राय,रामजन्म राय,रघुवीर बैठा,विजय पासवान, सुरेश राय,सहित दर्जनों लोग शामिल है।