Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में आन लाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । विकास खण्ड मानधाता राज्य परियोजना द्वारा बेसिक शिक्षा के गुणवत्ता वर्धन हेतु सीमैट के पर्यवेक्षणमे पूरे प्रदेश में शिक्षकों, अनुदेशको, और शिक्षामित्रो के शिक्षण कौशल मे वृद्धि तथा मिशन प्रेरणा की समझ विकसित करने और प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्तमान कोविड महामारी के कारण आनलाइन प्रशिक्षण 25-25 शिक्षको का बैच बनाकर दिनांक 20-07-2020 से प्रतिदन प्रातः08: 30 बजे से 11.30 तक और द्वितीय पाली 2:00 से 5:00 बजे तक चलाया जा रहा है इसी क्रम में मान्धाता बी आर सी पर भी दिनांक 20/08 /2020 से प्रशिक्षण प्रारम्भ होकर आज सम्पन्न हुआ।

Pratapgarh News

प्रशिक्षण मण्डल में राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी, सत्यजीत सिंह ए.आर.पी गणित. वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी समाजिक विषय, रमेश मिश्र के आर पी एवम् आसुतोष निर्मल राज्य सन्दर्भ समूह ने बड़े ही प्रभावी रूप से शिक्षकों को प्रेरित करते हुए मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची. प्रेरणा तालिका और माड्यूल आधार शिला, ध्यान आकर्षण तथा शिक्षण संग्रह पर प्रभावी रूप से प्रशिक्षण के दौरान चर्चा की और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त कर मिशन प्रेरणा को सफल बनाने की समझ विकसित की। शिक्षकों का भी मानना है कि प्रशिक्षण प्रभावी रहा हैं और हम सब को कक्षा शिक्षण के समय इससे बहुत मदद मिलेगी। विकास खण्ड के लगभग 750 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान परियोजना के अधिकारी, सीमैट के विशेषज्ञ, डायड मेन्टर जितेन्द्र जी। उप शिक्षा निदेशक /डायड प्राचार्य तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह जीऔर खण्ड शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय प्रशिक्षण के दौरान बीच बीच में जुड़कर उत्साह वर्धन तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करते रहे।

प्रशिक्षण काआन लाइन समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया समापन के समय बी एस ए ने कहा कि यदि दृढ़संकल्प होकर कर्तव्य निष्ठा के साथ टीम भावना के रूप में कार्य करेगे समय के अन्तर्गत ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स