Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशसम्भल

यूपी के संभल में बैंक एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

 

संवाददाता भूपेंद्र सिंह । यूपी के संभल में बैंक एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने आए कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान शाहरुख नाम के बदमाश को पुलिस की गोली जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं पकड़े गए आरोपी के फरार दो साथियों के लिए कई थानों की पुलिस इलाके में कांबिंग कर रही है ।

Shambhal News

आपको बता दें कि अब से कुछ दिन पहले संभल में एक एटीएम से 10 लाख की लूट के बाद से एटीएम लूट गिरोह के बदमाशों की पुलिस को तलाश थी
उसी कड़ी में रविवार कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना नखासा क्षेत्र के सिरसी मार्ग पर कुछ कार सवार बदमाश वहां पर स्थित एक एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने आए हैं पुलिस तुरंत हरकत में आई और बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी ।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगे जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया ।

Shambhal Crime News

दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में शाहरुख नाम के बदमाश को पुलिस की गोली जा लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाश के फरार दो साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही है बदमाशों की कार से पुलिस को एटीएम काटने के उपकरण और एक तमंचा भी बरामद हुआ है ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स