14 जून को खत्म हो रहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा कार्यकाल
तेलंगाना, असम और महाराष्ट्र की विधान परिषद की चार सीटों के लिए उपचुनाव सात जून को होंगे।
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एस कुजूर का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने के कारण असम से उच्च सदन की दो सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव सात जून को होंगे। इसके साथ तेलंगाना, असम और महाराष्ट्र की विधान परिषद की चार सीटों के लिए उपचुनाव सात जून को होंगे। डॉ सिंह तथा कुजूर का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। गौरतलब है कि डॉ सिंह असम से राज्यसभा के सदस्य हैं। इन सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 21 मई को जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 28 मई होगी। नामांकनल पत्रों की जांच 29 की जाएगी और नाम वापस 31 मई तक लिए जा सकेंगे। बिहार के विधान परिषद सदस्य डॉ सूरजनंदन प्रसाद और सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन के निधन होने के कारण दो सीटें खाली हुई हैं जबकि तेलंगाना हनमंथराव मैनपल्ली के इस्तीफे के कारण एक सीट खाली हुई है। महाराष्ट्र के देशमुख शिवाजीराव वापसो के निधन के कारण विधानसभा की एक सीट खाली हुई है।