Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशतीर ए नज़र
लॉकडाउन को तोड़ने वालो के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में 11 लोगों पर मुकदमा

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : लॉकडाउन के दौरान सोमवार को बेवजह सड़कों पर टहलने वाले 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
जसवंतनगर थाना पुलिस ने कांशीराम कालोनी निवासी दीपक, बकेवर पुलिस ने मां शांतिनगर के चंद्रशेखर, ऊसराहार पुलिस ने मटिला गांव के आदेश,
लवेदी पुलिस ने दुर्गापुराताल के पुत्तन, सैफई थाना
पुलिस ने सैफई गांव के विमलेश, बसरेहर थाना पुलिस ने कस्बा के मैनुद्दीन वा भुवनेश, सिविललाइन थाना पुलिस ने टीबी हॉस्पिटल के पास कालोनी के इकबाल, फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने
इटगांव के संजय, लक्ष्मण व राजेश के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन, बगैर मास्क व ग्लब्स पहने लोगों के घरों में जाकर मिलने और सरकार के आदेश का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।