प्रतापगढ़ न्यूज : सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव के दो युवक शनिवार की देर शाम बाइक से लखनऊ जा रहे थे। अभी यह लोग सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर हैदरगढ़ के पास पहुंचे थे कि रात में अचानक गाय आ गई और बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें अंकित पाठक 22 वर्ष पुत्र राजकुमार पाठक के सर और शरीर में गंभीर चोटे आई और घटनास्थल पर ही अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर बैठा दूसरा युवक सत्यम मिश्रा 30 वर्ष पुत्र हरिशंकर मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सुल्तानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फाइल फोटो अंकित कुमार
बताते हैं महोखरी गांव के रहने वाले अंकित पाठक 22 वर्ष पुत्र राजकुमार पाठक गांव के रहने वाले अपने साथी सत्यम मिश्रा 30 वर्ष पुत्र हरिशंकर मिश्रा के साथ शनिवार की देर शाम 8:00 के आसपास घर से दोनों बाइक पर सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। अभी यह लोग सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर हैदरगढ़ के पास रात करीब 1:00 के आसपास पहुंचे थे कि अचानक सामने गए आ गई। और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें अंकित और सत्यम तेज रफ्तार से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर अंकित की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेजवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जेब में रखे मृतक के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। अचानक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं पर घायल सत्यम की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे सुल्तानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सत्यम की हालत गंभीर बताई जाती है। परिजनों के मुताबिक सत्यम मिश्रा लखनऊ में रहकर काम करता है। काम के सिलसिले में अपने दोस्त अंकित पाठक को भी अपने साथ ले जा रहा था। खास बात यह है कि मृतक अंकित पाठक 4 भाई और एक बहन थे जिसमें अंकित तीसरे नंबर का था। जवान बेटे की मौत से जहां पर माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हैl वहीं पर भाई और बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंकित के अचानक मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।