संवाददाता रनवीर सिंह : आगरा होली पुरा गांव निवासी प्रतीक चतुर्वेदी जो वर्तमान में लखनऊ निवास करते है । उनका पुत्र पार्थ चतुर्वेदी का लखनऊ क्रिकेट एसोसियन ऑफ लखनऊ द्वारा कराए गए ट्रायल के प्रथम दौर में ही सिलेक्शन हुआ है , जो लखनऊ में खेला जाएगा। पार्थ लखनऊ सेंट
डोमिनिक सेविया कॉलेज कक्षा 8 का छात्र है ।चयन होने पर उनके परिवार और स्कूल में बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है।