स्टार एडुकेशन अकेडमी आई. टी. आई. कॉलेज मैनपुरी रोड इटावा में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: स्टार एडुकेशन अकेडमी आई. टी. आई. कॉलेज के पास मैनपुरी रोड इटावा के तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।स्टार एडुकेशन अकेडमी के
डारेक्टर मनोज कुमार राजौरिया जी ने आगरा के विश्वसनीय डॉक्टर एस. के. छाबरा एवं उनकी टीम का स्वागत किया।कैम्प में डॉक्टर एस. के. छाबरा एवं
उनकी टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं मेडिकल चेकअप करवाया गया।जिसमें मरीजों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर लाभ लिया।डॉ. छाबरा जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को जांच कराने के बाद ही दवा करानी चाहिए क्योंकि जाँच कराने के बाद इलाज सही दिशा में होता हैं और समय एवं धन की बचत होती हैं।संस्थान के डारेक्टर मनोज कुमार राजोरिया जी ने समस्त टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके द्वारा दिये गए विचारों को स्वयं लागू करूँगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहे।