Breaking Newsआगराउतरप्रदेशपर्यटन
सुप्रसिद्ध बटेश्वर मेले में दो घोड़ा व्यापारी जहर खुरानी के शिकार, पुलिस प्रशासन ने दिए व्यापारियों को सख्त निर्देश
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर उत्तर भारत का शुप्रसिद्ध विख्यात पशु मेला में बीते दिनों दो घोड़ा व्यापारी जहर खुरानी के शिकार होगये थे इसके कारण ऊंट पशु मेले में चौकी इंचार्ज बटेश्वर ने अपने
साथियों पुलिस फोर्स के साथ ऊंट मेले में जाकर ऊंट और घोड़ा व्यापारियों को शक्त निर्देश देते हुए व्यापारियों को डेरे में जाकर किसी अपरिचित व्यक्ति को न पास बैठा ले और न कोई प्रसाद के रूप में कुछ खाने को दे नले खाना खाते समय किसी अंजान लोगों
को खाना न खिलायें और न उसके साथ खाना बनाएं। सभी व्यापारी अलग अलग मेले में बने होटलों में जाकर अलग खाना खाएं। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे, तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।