मतौली पासी फाउन्डेशन प्रतापगढ़ द्वारा लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ़ : मतौली पासी फाउंडेशन द्वारा कराया गया लम्बी कूद का आयोजन।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्वक हुई लंबी कूद । विश्वनाथगंज प्रतापगढ़के क्षेत्र सहेरुआ ग्राम सभा में स्वतंत्रता दिवस पर मतौली पासी फाउंडेशन के द्वारा लंबी कूद का आयोजन त्रिभुवन सरोज उर्फ मतौली पासी की अगुवाई में किया गया जिसमें सैकड़ों प्रतिभागी भाग लिए और अपनी किस्मत आजमाएं सहेरुआ ग्राम सभा में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लंबी कूद का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों प्रतिभागी भाग लिए और तीन प्रतिभागियों ने आयोजन में अपनी प्रतिभा गीता का प्रदर्शन किया और सफल हु ए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अली अहम द बांके मऊआइमा से 21.3 फीट हासिल की ।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रिजवान खान गुलरा गांव से 20.9 फीट एवं अरुण राय 20.3 फीट गजेहड़ी ग्राम सभा से इस प्रतियोगिता में सफल हुए। इस प्रतियोगिता में शनि देव चौकी इंचार्ज अभिमान सिंह मय हमराह विरेंद्र सिंह , विकास बाबू , आशीष कुमार, अरविंद सिंह अनिल शुक्ला अमरजीत भी पहुंचकर क्या कार्यक्रम में शांति व्यवस्था को कायम रखवाये।
इस प्रतियोगिता में अली अहमद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एक साइकिल व मेडल प्राप्त किए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी
पुरस्कृत होते हुए मेडल प्राप्त किए मतौली पासी फाउंडेशन के पूर्व ब्लाक प्रमुख मान्धाता भारत लाल सरोज की अध्यक्षता में, विकास सरोज प्रबंधक के नेतृत्व में ,दिनेश सरोज उपाध्यक्ष , दिलेश सरोज सचिव , संचालक प्रदीप सरोज, सुनील तिवारी संस्थापक अमृतलाल सरोज , लालजी सरोज ,संतोष सरोज कोषा अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा उर्फ सरदार , वरिष्ठ सलाहकार त्रिलोचन सिंह बीएसए ऑफिस , समर बहादुर सिंह एवं जिलेदार मिश्रा तथा मयंक मिश्रा खलील अहमद की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।