श्री माथुर चतुर्वेदी महा सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगरा में संपन्न, देश के विभिन्न प्रांतों से सहभागिता सुनिश्चित
संवाददाता रनवीर सिंह : कनेहरा बाह आगरा गांव में आज रविवार को श्री माथुर चतुर्वेदी महा सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें इंदौर ,लखनऊ, जयपुर,भोपाल,दिल्ली कानपुर ,हैदराबाद, कलकत्ता, बनारस, मुंबई , ग्वालियर, मथुरा,आगरा, सभी प्रांतों से आकर नासिक, हरदा, नागपुर से आकर राष्ट्रीय कार्यकारणी चतुर्वेदी समाज की हुई बैठक।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश पांडे ने की अखिल भारतीय चतुर्वेदी समाज की संस्था 1920 से कार्यरत है बैठक में मुख्य बिंदुओं पर हुई महत्व पूर्ण बैठक में 1.समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं के विकास की रूप रेखा आगे बढ़ना 2 .समाज मे फेलरहे नसा से नशा मुक्त समाज का विकास करना और समाज में सामाजिक समरसता लाना 3.नारी शक्ति का विकास और अधिक सेअधिक कार्यक्रमों में आकर उन की भागीदारी सुनिश्चत करना 4. युवक युवक्तियों में अच्छे संस्कारों को जाग रुख करना 5. समाज में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिशित करना 6 .समाज के मुख्य पत्र का विस्तार और शहरों में बसे गांव से जोड़ने के लिये उत्सवों का आयोजन करना आदि पर विचार व्यक्ति किये गए।बैठक में उपस्थित
चतुर्वेदी समाज के लोग मुंबई से सुभाष चतुर्वेदी, दिल्ली से सुधीर चतुर्वेदी,डाक्टर प्रदीप चतुर्वेदी, मुहिनाथ चतुर्वेदी,सुधीर चतुर्वेदी, भोपाल से भरत चतुर्वेदी,शशांक चतुर्वेदी,ऊषा चतुर्वेदी,कानपुर से
अविनाश चतुर्वेदी,मथुरा से राकेश चतुर्वेदी,ग्वालियर से करुणेश चतुर्वेदी, इंदौर से गोविंद चतुर्वेदी,लखनऊ से पदमचंद चतुर्वेदी,जयपुर से अंशु चतुर्वेदी, हैदराबाद से वीना चतुर्वेदी आदि ने आकर बैठक में भाग लिया।