संवाददाता संजय कुमार इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय परिसर में एक विचार गोष्टी कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ निदेशक श्री विश्वनाथ
प्रताप सिंह यादव प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री आशुतोष यादव जी प्राचार्य डॉ विकास श्रीवास्तव द्वारा मेजर ध्यान चंद की फोटो पर माल्यार्पण किया गया।संगोष्ठी में प्रकाश डाला गया कि खेल हमारे जीवन में कितना महत्व रखते है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है
तथा हमारे अंदर सामाजिक व अनुशासन की भावना का विकास होता है। कबड्डी के खेल का सुरा शुभारंभ प्रबंधक श्री महावीर सिंह यादव जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि खेल से सामाजिक व मानसिक विकास उचित रूप में होता है। उन्होंने छात्रों को खेल के प्रति
प्रोत्साहित किया और बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए छात्रों मैं खेल के प्रति रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अजय बघेल एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।