जनवाद टाइम्स संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह यादव जी ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर
किया।मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास श्रीवास्तव जी ने गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ ने गाँधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।महाविद्यालय के इतिहास प्रवक्ता
श्री राजीव कुमार यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को गाँधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।इस मार्ग पर चलकर ही परिवार, समाज और देश का कल्याण एवं उत्थान हो सकता हैं।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास श्रीवास्तव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को
पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग से ही हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिसके कारण अनेकानेक बीमारी जन्म ले रही है।विद्यालय के शिक्षको ने अपने विचारों के माध्यम बच्चों को स्वछता के बारे में बताया कि स्वच्छता अभियान में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए जिससे अपना भारत देश स्वच्छ और निर्बल हो सके, जहाँ स्वच्छता हैं वही स्वस्थता है।श्री अभिषेक यादव जी अपनी ओजस्वी कविता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया कि हम सभी को अपने मूल कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए।श्री दीपक बघेल जी ने कहा कि हम सभी को अपने परिवेश को स्वच्छ बनाने पर बल देना चाहिए क्योंकि यदि हमारा परिवेश स्वच्छ होगा तभी स्वस्थता होगी।उन्होंने कहा कि गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन मेंउतारने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता श्री राजू सागर जी ने किया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की एवं समस्त प्रवक्ताओंऔऱ बच्चों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महाविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी जयन्ती कार्यक्रम पर श्री रघुवीर सिंह यादव जी,महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी, प्राचार्य डॉ विकास श्रीवास्तव जी,श्री दीपक बघेल जी ,श्री अभिषेक यादव जी,शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव,श्री राजू सागर जी तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।