
जनवाद टाइम्स संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान स्वच्छता अभियान ,जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी केआयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विकास श्रीवास्तव जी के द्वारा सरस्वती मां पर दीप प्रज्वलित कर किया । रेडक्रास समिति के चेयरमैन श्री के के सक्सेना जी ने महाविद्यालय के बच्चों को एवं सभागार में उपस्थित सभी प्रवक्तता बंधुओं को अपने विचारों के द्वारा संबोधित किया उन्होंने कहा की जल संरक्षण करना
देश के प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य और जल संरक्षण करें जिससे आगे चलकर जल के संकट से न जूझना पड़े। समाज सेवा करनी चाहिए जिससे अपने आप में अद्भुत शांति और शांति मिलती है जिससे मानसिक तनाव कम रहता है और मन को शांति मिलती है। रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष एवं के के महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय शंकर वर्मा जी ने कहा कि मानव को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति को नया
जीवनदान मिलता है और रक्त देने वाले व्यक्ति को सुख और शांति मिलती है जिससे अपने जीवन में नए सुख की अनुभूति होती है व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसे समाज से संबंधित कार्य करने चाहिए जिससे समाज एवं मानव कर्तव्य की भावना अन्य समाज में भी उत्पन्न हो सके और नई युवा पीढ़ी में नई सोच का नया विकास हो सके। आज व्यक्ति पानी का दुरुपयोग बहुत अधिक मात्रा में कर रहा है है यह नहीं सोचता है कि यह समस्या अन्य लोगों की नहीं है बल्कि मेरी भी होगी। श्री एचआर मित्तल इंचार्ज ब्लड डोनेशन कॉमेडी इटावा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता मानव का परम कर्तव्य होना चाहिए स्वच्छता से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है जिससे अपने जीवन में अमूल नैतिकता की उत्पत्ति नव तंत्र की अलौकिकता की ओर अग्रसर किया जा सकता है समाज में व्याप्त अनेक प्रकार के कारणों को समझने के साथ-साथ उसके निदान के ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ।अधिकांश लोगों की सोच है कि यह समस्या मेरी ना होकर अन्य लोगों की है और उस समस्या को आगे बढ़ने देते हैं जिससे वह समस्या एक व्यापक रूप ले लेती है और समाज के लिए अति ज्वलनशील समस्या बन जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विकास श्रीवास्तव जी ने रेडक्रास समिति के चेयरमैन ,समिति के कोषाध्यक्ष एवं इंचार्ज ब्लड डोनेशन कमेटी इटावा का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए जिससे मानवता जीवित बनी रहे क्योंकि यदि मानवता खत्म हो जाएगी तो यह है देश के लिए खतरा होगा इसलिए मानव धर्म की ओर पवित्रता के साथ एक दूसरे के सहयोगात्मक दृष्टि से कार्य करने चाहिए जिससे दूसरे के सुख के साथ स्वयं को भी सुख और शांति मिलती है यही हमें शिक्षा सिखाती है। कार्यक्रम का संचालन श्री राजू सागर जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव जी का विशेष अतुलनीय कार्य रहा। इस कार्यक्रम में श्रीमती संध्या
बघेला ,श्रीमती पूजा कुशवाह ,सुश्री साधना ,श्रीमती स्नेहलता ,डॉ प्रमोद कुमार, श्री राजीव यादव ,श्री जितेंद्र यादव ,श्री अमित यादव ,श्री रजनीश यादव ,श्री योगेंद्र यादव, श्री दिलीप सिंह ,श्री देवी सिंह ,सुश्री निशा सिंह ,सुश्री किषी, सुश्री नाजिश, श्री अजय बघेल ,श्री शिव प्रताप ,श्री राहुल सिंह ,श्री फिरोज खान,श्री समीउल एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।