शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवन्तनगर इटावा में डी. एल .एड .सत्र 2017-2019 के छात्र-छात्राओं का फेयरवेल पार्टी का आयोजन
संजय कुमार ब्यूरो चीफ इटावा: शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवन्तनगर इटावा के डीएलएड सत्र 2017-2019 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी एवं नव वर्ष 2020 के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधक श्री
महावीर सिंह यादव जी एवं महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो बहुत ही शिक्षाप्रद एवं समाज में संदेश देने वाले थे। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री
विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को हमेशा अपने छात्र होने के उत्तरदायित्वों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी के साथ
करना चाहिए ,क्योंकि उनके माता-पिता, भाई-बहन एवं समाज की अपेक्षाएं उनसे जुड़ी होती हैं।वे तभी पूर्ण होगी जब छात्र अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह
बड़ी ईमानदारी के साथ करेंगे।छात्र को पढ़ाई के समय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तथा अतिरिक्त समय में सामाजिक कार्य भी करने चाहिए जिससे
उनमें आत्मविश्वास एवं नैतिकता का विकास हो सके। एस. पी .एस. ग्लोबल स्कूल की सह प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप ही इस देश के भविष्य हैं ,आपके द्वारा ही नव लोकतंत्र का निर्माण संभव है आप यहां से अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कारों के साथ हमारे महाविद्यालय एवं अपने परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करें।हमें अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा दी हुई शिक्षा आपके जीवन को शुगम एवं सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी। एस .पी .एस. ग्लोबल स्कूल प्रबंधक
श्री आशुतोष यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र जीवन सभी को नहीं मिलता यदि आपको मिला है तो छात्र जीवन के उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं परिवार की आपके ऊपर जो अपेक्षाएं निर्भर हैं उनको देखते हुए करना चाहिए। सच्चाई एक ऐसा माध्यम है जिस पर चल कर मानव हमेशा आत्मसुख की प्राप्ति करता है।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों के साथ-साथ सांस्कतिक कार्यक्रमों की अदभुद प्रस्तुतियां की।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक श्री
विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने कलम और डायरी पुरस्कृत कर बिधाई दी।इस फेयरवेल पार्टी का संचालन श्री दीपक बघेल जी ने किया।इस फेयर वेल पार्टी कार्यक़म में महाविद्यालय प्रबंधक श्री महावीर सिंह यादव जी, महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी,एस पी एस ग्लोबल स्कूल सह प्रबंध निदेशिका सीमा यादव जी,एस. पी. एस. ग्लोबल स्कूल प्रबंधक श्री आशुतोष यादव जी, श्री अभिषेक यादव जी, श्री दीपक बघेल जी, एवं समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।