शमशाबाद में संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा तीन अनोखी जोड़ो की शादियां संपन्न , शादी देखने के लिए उमड़ा हुजूम
संवाददाता रनवीर सिंह : बिन फेरे ,हम हुए तेरे। आज रविवार को शमशाबाद के अम्रत गार्डन के दीक्षित कोल्ड स्टोर के पास शमशाबाद फतेहाबाद आगरा में आज सन्त राम पाल के अनुयाइयों द्वारा बिना दहेज दान और बिना हल्दी और सिंदूर लगाये न
साथ फेरों के साथ ना बैंड बाजा केवल 17 मिन्ट में तीन जोड़ों ने सन्त गुरु राम पाल के तस्वीर के समुख होकर मन्त्र उप चार के साथ की शादी । शादी के
मुख्य गवाह बने सन्त राम जी के सुमुख होकर शादी हर शादी में शामिल होने वाले तीन जोड़े।
1. भगवान दास पुत्री साधना निवासी समोखर आगरा, घनश्याम पुत्र रामजी लाल निवासी बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान हुई शादी।
2 .भगवान दास पुत्री रेनू निवासी समोखर आगरा ने मुंनेश पुत्र बच्चू सिंह निवासी भिनउआ जिला भरत पुर राजस्थान के साथ हुई।
3. हेत सिंह पुत्री खुशबू निवासी मियां पुर आगरा ने आकाश पुत्र राजू निवासी नाई की मंडी आगरा के साथ हुई शादी जिसमें रमैनी में बिना संगीत न गाने केबल 17 मिन्ट में शादी इन अनोखी शादी में घोड़ा न
बराती बेंड न बाजा । बिन फेरे हम हुए तेरे। इस अनोखी शादी देख ने के लिये ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम।