विश्व विख्यात बटेश्वर आगरा मेले में पशु व्यापारियों ने दस्तक, प्रशासन द्वारा पशुओं के चारे की व्यवस्था अधूरी
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर विश्व विख्यात पशु मेला में घोड़ा व्यापारी एंव ऊंट व्यापारियों ने मेले आकर डाला डेरा और घोड़ा बाजार में दुकान भी सजने लगी है। पंजाब से आये घोड़ा व्यापारी अकद्दर
सूरज खान ने बताया हम लोग पंजाब से जगह लेने के लिए 5 दिन मेला शुरू होने से पहिले आ जाते है ।
हमारे ओर साथी 5 ट्रक घोड़ा लेकर आ रहे है।इसी प्रकार ऊंट व्यापारी हुक्म सिंह मारवाड़ी और
जैसलमेर नश्ल के ऊंट 50 ऊंट लेकर मेले में आ चुके है।लेकिन ऊंटों के लिए अभी चारे की कमी है। राजस्थान जयपुर ब रा मुदा गांव निवासी शेर सिंह 30 ऊंट लेकर आये है। लेकिन अभी पानी की व्यवस्था
और पशूओं के लिए चारा नहीं है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है अस्थाई रूप से अभी जिला पंचायत की तरफ से पानी के दो टैंकर की कर दी गई है। नाम मात्र को खांद पर बैल व्यापारी भी लेकर आ चुके है।
स्वच्छता सफाई अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत आगरा द्वारा बटेश्वर तीर्थ नगरी मुख्य मेन मंदिर गेट के पास 20 कूड़ा दान प्रत्येक दुकान दार हलवाई की दुकान पर रख दिये गए है जिससे खाने के बाद कूड़ेदान दोने डालें। जिससे मंदिर के पास गन्दगी न हो इस मौके पर मेला प्रभारी अमित कुमार। अनिल कुमार मिश्रा,इसरार अहमद, मुकेश कुमार राहुल गुप्ता आदि मोके पर रहे।