विधुत कटौती से रोजेदार बेहाल, मंटोला में टोरंट पॉवर के खिलाफ हुई बैठक में मुस्लिम समुदाय ने दी चेतावनी….
Admin
आगरा: टोरंट पॉवर के विधुत आपूर्ति के तमाम दावों के बावजूद मंटोला क्षेत्र में तीन से पांच घंटो की बिजली कटौती से परेशान मुस्लिम समुदाय का धैर्य अब टूटने लगा है। रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम बस्ती में कई जा रही विधुत कटौती से आजिज आ चुके मंटोला के क्षेत्रवासियों ने बैठक कर टोरंट पॉवर के खिलाफ बिगुल फूक दिया है। मुस्लिम समाज का आरोप है कि टोरंट पॉवर अपनी मनमानी पर कायम है। सुबह सेहरी के वक्त व शाम को रोजा इफ्तियार के समय बिजली कटौती कर मुस्लिमो को परेशान किया जा रहा है। सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी मुकीम उद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मंटोला तिराहे पर बैठक कर टोरंट पॉवर के खिलाफ मोर्चा खोला। मुकीम कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंटोला क्षेत्र में टोरंट पॉवर का हमेशा यही आरोप रहा है कि यहां के वाशिंदे अपने घरों में विधुत मीटर नही लगाने देते है। मुस्लिम समुदाय के सभ्रांत लोगो ने बैठक कर कंपनी को पूरा सहयोग किया। आज की स्थिति में मंटोला क्षेत्र के घर घर मे विधुत मीटर लगाए जा चुके है। रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम बस्ती में सबसे ज्यादा विधुत कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में रोजदारों को कंपनी द्वारा विधुत कटौती कर खमाखा परेशान किया जा रहा है। सेहरी और इफ्तार के वक्त सबसे ज्यादा बिजली कटौती की जा रही है। बैठक में टोरंट पॉवर के महाप्रबंधक के नाम एक शिकायती पत्र लिखकर जल्द समस्या के निस्तारण की मांग रखी गयी है। बैठक में हाजी आबिद, अदनान कुरैशी, मोहम्मद इमरान, परवेज़, भोलू, शरीफ, काले, यासीन, खालिद, जमीलुद्दीन, शरीफुद्दीन, चौधरी अली सबरी, जफर, बबलू सहित कई शामिल रहे।