विधानसभा क्षेत्र 248-सदर प्रतापगढ़ के चुनाव परिणाम घोषित, अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल को कुल 52949 मतों से विजयी , जिलाधिकारी ने शान्तिपूर्ण मतगणना पर मतगणना कार्मिकों को दिया धन्यवाद
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : विधानसभा क्षेत्र 248-सदर प्रतापगढ़ के चुनाव परिणाम घोषित। जिलाधिकारी ने शान्तिपूर्ण मतगणना पर मतगणना कार्मिकों को धन्यवाद दिया।प्रतापगढ़। विधानसभा क्षेत्र 248-प्रतापगढ़ का उप निर्वाचन राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति महुली परिसर में स्थापित मतगणना पण्डालों में पूरी मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने मतगणना कार्य में लगे सभी मतगणना कार्मिकोें, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मीडिया बन्धुओं और मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शान्तिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी है। पूरे मतगणना प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य अपनी पूरी प्रशासनिक व पुलिस टीम के साथ मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर पूरे मतगणना प्रक्रिया का जायजा लिया और मतगणना परिसर में शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखने का अधिकारियों को निर्देश देते रहे। सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री ने विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की प्रशांसा की। विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र 248-प्रतापगढ़ के निर्वाचन के मतों की गणना आज महुली मण्डी मतगणना स्थल पर सम्पन्न हुई। मतगणना पर्याप्त सुरक्षा घेरे में प्रातः 8 बजे शुरू हुई। जारी मतगणना परिणाम के अनुसार 248-प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल को कुल 52949 मत पाकर विजयी रहे। इन्होने अपने निकटतम समाजवादी पार्टी
के प्रत्याशी बृजेश वर्मा को हराया , जिन्हें कुल 23228 मत मिले। इस प्रकार अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल की जीत 29721 मतों से हुई।
इसी प्रकार एआईएमआईएम के प्रत्याशी इसरार अहमद को 20269 मत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को 19715 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रणजीत सिंह पटेल को 19000 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार हरिकेश कुमार को 3456 मत, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 2531 मत, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के प्रत्याशी निर्भय प्रताप सिंह को 2237 मत, पीस पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मतीन को 1612 मत, सर्वोदय भारत पार्टी के प्रत्याशी मुहम्मद इरशाद को 1440 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी बजरंगी लाल वर्मा को 1179 मत प्राप्त हुये। विधानसभा क्षेत्र 248-प्रतापगढ़ के 1568 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नही) का प्रयोग। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 248-प्रतापगढ़ में कुल 149184 मत पड़े। पूरी मतगणना 27 राउण्ड में पूरी हुई।