संवाददाता सुशील चंद्र :बाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विक्रमपुर कछार गॉंव के किसान अंतराम की झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान और नकदी
जलकर राख हो गयी। पीड़ित किसान के गॉंव जाकर आज एंग्री यूथ एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को खाद्य सामग्री प्रदान की गई और पीड़ित को प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही।
पीड़ित किसान से मिलने वालों में एन जीओ के संचालक वसीम पठान,महेंद्र भदौरिया, योगेश यादव,शाहबाज खान,पुलकित भदौरिया, सुनील बाल्मीक,सोनू,रविकांत उपाध्याय, अनिल प्रकाश
आदि लोग रहे। एनजीओ कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बाह से मिलकर पीड़ित किसान का प्रार्थना पत्र दिया और किसान की आर्थिक सहायता की मांग की।